अमौर: अमौर में नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक लापता, खोजबीन जारी
Amour, Purnia | Sep 13, 2025 अमौर प्रखंड के तीयरपाड़ा पंचायत के आगागंज शादीपुर गांव के परमान नदी में पाट डुबाने के दौरान गहरा पानी में डूबने से बीस वर्षीय युवक लापता हो गया है।जिसको लेकर पंचायत मुखिया नैय्यर आलम ने इसकी सूचना अमौर सीओ कृष्ण मोहन राय को दिए। जिसमें सीओ कृष्ण मोहन राय के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिए और घटना स्थल पर टीम पहुंच कर शव को खोजबीन में लग गए हैं।