लहसुना थाना अध्यक्ष खुशबू खातून ने 10 जनवरी 2026 को बताया कि थाना में दर्ज चार अलग-अलग प्राथमिकी मामलों (कांड संख्या 894/2025, 750/2025, 474/2025, 693/2025) में जब्त कुल 240 लीटर देसी चुलाई शराब को उत्पाद निरीक्षक की मौजूदगी में विधिवत रूप से नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई सार्वजनिक सुरक्षा और शराब तस्करी के खिलाफ थाना की सख्त रवैये का हिस्सा है।