नीम का थाना: प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर जाखड़ का किया गया सम्मान
प्रशासनिक सेवा मे चयन होने पर रविवार शाम 5 बजे जाखड का किया सम्मान। नीमकाथाना विद्युत विभाग मे जेईएन के पद पर कार्यरत रहते हुए राजकुमार जाखड ने आर ए एस परीक्षा मे अपना चयन करवाया। गणमान्य लोगों ने आज जाखड कालोनी मे शहर AEN मुकेश जी खैरवा की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह आयोजित किया|