मोदनगंज: चंदहरिया: पुलिस ने तीन लोगों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
मोदनगंज प्रखंड के चंदहरिया के समीप से पुलिस हथियार के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ओकरी थाना अध्यक्ष पवन दास ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिस्तौल दो जिंदा कारतूस एक मैगजीन तीन मोबाइल सेट, एक धारदार तलवार और एक बाइक को मौके से बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में प्राथमिक दर्ज करते गिरफ्तार तिनों व्यक्ति को जेल भेज दिया।