वरला: बलवाड़ी में हरिओम बाल गरबा मंडल 23 सालों से बना रहा आकर्षक झांकियां, हजारों श्रद्धालु पहुंचे देखने
Varla, Barwani | Sep 30, 2025 बलवाड़ी में हरिओम बाल गरबा मंडल पिछले 23 वर्षों से नवरात्रि पर झांकियां के साथ गरबा पांडाल सजाता आ रहा है लोगों को आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इस वर्ष मंडल में विशेष रूप से पंडाल सजाया है वहीं दर्शकों के लिए काफी लुभा रही है झांकियां हरिओम बाल गरबा मंडल मुख्य कलाकार दीपक पवार रमेश राठौड़ सहित अन्य कलाकार नवरात्रि में एक माह पहले से तैयारी करते।