पंधाना: बोरगांव बुजुर्ग में तहसीलदार ने एसआईआर गणना पत्रक भरने के कार्य का निरीक्षण कर निर्देश दिए
बोरगांव बुजुर्ग में एस आई आर गणना पत्रक भरने का काम बीएलओ द्वारा 75 से 80 प्रतिशत तक कर लिया गया है तहसीलदार दिवाकर सुलिया ने बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द 100 प्रतिशत कार्य समय सीमा में पूर्ण करे इस दौरान ग्राम पटवारी अमोल सोनी सहित सभी बूथों के बीएलओ उपस्थित रहे हैं