पंधाना: बोरगांव बुजुर्ग में एसआईआर को लेकर ग्राम कोटवार ने एसडीएम के निर्देश पर गांव में मुनादी की
चुनाव आयोग के द्वारा एसआईआर गणना पत्रक भरने का काम बीएलओ के माध्यम से करवाया जा रहा है कार्य में गति लाने के लिए एसडीएम दीक्षा भमोरे के निर्देश पर मंगलवार सुबह 11 बजे के लगभग ग्राम कोटवार आरिफ खान ने बोरगांव बुजुर्ग में मुनादी की है