अनूपपुर: कैंपर चालक से वसूली व मारपीट करने के मामले में भालूमाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, भेजा जेल!
ग्राम पयारी में नीलकंठ कंपनी की कैंपर वाहन रोककर चालक से पैसे मांगने, गाली-गलौज व मारपीट करने पर आरोपी विनय केवट (21) व अमोल सिंह गोंड (25), दोनों निवासी पयारी नंबर-02, के खिलाफ थाना भालूमाड़ा में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया,भालूमाड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।