नवलगढ़: देश के 14 राज्यों में फैले साइबर ठगी के नेटवर्क में नवलगढ़ पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा, अब तक कुल 6 गिरफ्तार
पुलिस थाना नवलगढ़ ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अब तक इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। गिरोह के खातों में करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन सामने आया है।