मझौलिया: बखरिया गांव में डोली यात्रा के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई
मझौलिया प्रखंड के बखरिया पंचायत मेला बाजार से मां भवानी की डोली यात्रा के लिए भव्य शोभायात्रा आज 29सितंबर सोमवार करीब 10 बजे निकाली गई। इस डोली यात्रा में ढोल-नगाड़ों और जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा। शोभायात्रा थवाईय चौक होते हुए राजघाट मंदिर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रस्म पूरी हुई। भाजपा नेता राहुल कुमार, पूजा अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, मुखिया