हापुड़: जीएस अस्पताल के पास स्थित रेलवे फाटक पर एक बूम खुला और एक बूम बंद रहने से लगा जाम
Hapur, Hapur | Oct 21, 2025 हापुड़ के पिलखुवा के जीएस अस्पताल के पास स्थित रेलवे फाटक का एक बूम मंगलवार को खुल रहा जबकि एक बूम बंद हो गया इस दौरान यातायात व्यवस्था अविरुद हो गई जिसके बाद अधिकारियों ने मोर्चा संभाला, ऐसे में वाहन चालक भी असमंजस की स्थिति में पड़ गई, बताया जा रहा है कि कोई टेक्निकल समस्या से ऐसा हुआ।