त्योंदा: ग्राम मदनयाई में हेड पंप के विवाद में भाइयों के बीच मारपीट, त्यौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज
Tyonda, Vidisha | Nov 11, 2025 त्यौदाथाने के अंतर्गत ग्राम मदनी याई में हेड पंप के विवाद में मंगलवार के 5:00 के करीब भाई-भाई में मारपीट हो गई जिसमें दिनेश वंशकार एवं हेमराज में जिसमें दिनेश वंशकार के सिर में मोदी चोट लगी एवं दिनेश वंशकार की लड़की लक्ष्मी को भी गंभीर चोट लगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में m l c करवा कर उपचार उपचार करवाया