सकलडीहा: बुद्धपुर गांव के पास धानापुर-चहनिया मार्ग पर गिरा विशाल पेड़, आवागमन ठप, वैकल्पिक मार्ग से हो रही आवाजाही
चंदौली जनपद के धानापुर विकासखंड क्षेत्र के बुद्धपुर गांव के पास शनिवार सुबह धानापुर-चहनिया मार्ग पर एक विशाल पेड़ गिर गया। जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। यह सड़क वाराणसी से जुड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग है। जिस पर प्रतिदिन हजारों लोग आवाजाही करते है। पेड़ गिरने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।