गावां थाना क्षेत्र के गदर में विगत रात्रि छह घरों में हुए चोरी के मामले को ले अज्ञात चोरों पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। गौरतलब है कि गदर में जागेश यादव, अशोक यादव, मकसूद आलम समेत अन्य दो घरों में नगदी समेत सोना, चांदी, बरतन समेत लाखों रुपए की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया।