लालगंज: लालगंज में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत बच्चों ने कला एवं क्विज में किया प्रदर्शन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे मौजूद
भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगंज में सोमवार दोपहर बाद 2:00 बजे वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत आयोजित कलां एवं क्विज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी सृजनशीलता और ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए ईमानदारी लक्ष्य की स्पष्टता और निरंतर परिश्रम सबसे आवश्यक है।