बुहाना: बुहाना में 6 नवंबर को दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन होगा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 6 नवंबर को दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। मंगलवार शाम करीब 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशीष दहिया ने बताया कि शिविर में योग्य दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, सीपी चेयर, स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन आदि उपकरण दिए जाएंगे।