बैतूल: सिल्लोड गांव के पास भैंस का बछड़ा बाइक पर ले जाते समय बाइक फिसली, युवक घायल
Betul, Betul | Nov 3, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिल्लोड के पास भैंस का बछड़ा बाइक पर ले जाते समय बाइक स्लिप होने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना सोमवार शाम 4:00 बजे की बताई जा रही।