खींवसर: खींवसर के पांचौड़ी क्षेत्र में इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, मामला दर्ज
खींवसर के पांचौड़ी क्षेत्र में इंजेक्शन लगाने के बाद 14 साल की बच्ची मनीषा की मौत हो गई। मौत की घटना दीपावली के दिन हुई,लेकिन इस मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया,मामले में शनिवार को परिवार के लोग पांचौड़ी थाने पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया। शनिवार दोपहर 1:00 बजो तक परिवार के लोग पांचौड़ी में डटे रहे और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।