गावां: माता के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Gawan, Giridih | Sep 30, 2025 मंगलवार को दशहरा अष्टमी के अवसर पर गावां प्रखंड के गावां काली मंडा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गावां के अलावा माल्डा, नगवां, खरसान, पिहरा, जमडार और बिरने में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गईं और भव्य पंडाल सजाए गए। आकर्षक रोशनी और सजावट से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।