मोतिहारी: मोतीहारी पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में कराया गुंडा परेड
मोतिहारी पुलिस के द्वारा बुधवार को गुंडा परेड का आयोजन जिले के विभिन्न थानों में किया गया। जिला अंतर्गत शीर्षकांडों में अपराधी की थाना पर उपस्थित के बाद बंध पत्र भरवारा गया। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त कार्रवाई जिले के विभिन्न थाने में थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे की गई। जानकारी मोतीहारी पुलिस के द्वारा बुधवार की शाम 4:22 दी गई।