हनुमानगढ़: टाउन में धारधार <nis:link nis:type=tag nis:id=तलवार nis:value=तलवार nis:enabled=true nis:link/> सहित पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था आरोपी
हनुमानगढ़ टाउन में पुलिस ने धारधार तलवार सहित एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हनुमानगढ़ टाउन थाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था लेकिन उससे पहले ही वह हनुमानगढ़ टाउन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।