ग्राम पंचायत सुहेतारा के ग्राम करुआ कला में प्रशासन ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने की बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से नाला, वृक्षारोपण एवं परती भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को चिन्हित कर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चलवाकर अवैध रूप से बोई गई फसल को जुतवा दिया गया और भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस मौके पर लेखपाल और पुलिस मौजूद रही।