कायमगंज: कायमगंज रेलवे रोड टीचर्स कॉलोनी निवासी शिक्षक से साइबर ठग ने फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर ₹5.50 लाख ठगे
कायमगंज रेलवे रोड टीचर्स कॉलोनी निवासी जयवीर सिंह जनता इंटर कॉलेज राशिदाबाद में शिक्षक हैं। 11 अगस्त को एक संदिग्ध नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बताया और आरोप लगाया। कि उनके नाम और आधार से जारी सिम से अवैध गतिविधियां हो रही है। जिसके खिलाफ प्रतिदिन 50 से अधिक एफआईआर दर्ज हो रही है।