टिकारी: मंझार के पास मोरहर नदी में मिली अज्ञात महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Tikari, Gaya | Nov 2, 2025 मंझार में रविवार सुबह 8 बजे मोरहर नदी से एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ। निर्वस्त्र शव क्षत-विक्षत अवस्था में था, जिसमें सर, दोनों पैर व दाहिना हाथ के साथ बायें हांथ की कलाई कटी हुई थी। SHO सुनीता कुमारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव नदी में बहकर आया हुआ लगता है। शव के बाएं हाथ में एक ताबीज बंधा हुआ है। जिसे पोस्टमार्टम हेतु ANMMCH भेजा गया है।