टोडारायसिंह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य पदार्थों के लिए नमूने लिए, की कार्यवाही
Todaraisingh, Ajmer | Oct 12, 2025
टोंक जिले में आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क है श। मिलावटखोरों के खिलाफ शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग टीम ने रविवार को टोडारायसिंह में अंकित ट्रेडर्स से घी हरियाणा सुप्रीम ब्रांड, वनस्पति केदावत का नमूना वक्षन्यू बालाजी दूध डेरी से घी का नमूना लिया।