रेलमगरा: हिन्दुस्तान जिंक बनी भारत की पहली ICMM सदस्य, CEO रोहितेश धवन ने ESG और नवाचार की की सराहना
हिन्दुस्तान जिंक बनी भारत की पहली ICMM सदस्य, CEO रोहितेश धवन ने की ESG और नवाचार की सराहना। इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स के प्रेसिडेंट और CEO रोहितेश धवन ने हाल ही में कंपनी की सिंदेसर खुर्द खदान का दौरा किया और उसके टिकाऊ और जिम्मेदार खनन प्रयासों की जमकर तारीफ की।