चांपा: चांपा नगर के भालेराय मैदान में लगी फटाखों की दुकान, दूर-दूर से फटाखे खरीदने लोग पहुंच रहे हैं
चांपा नगर के भालेराय मैदान में फटाखे की दुकान लग गई है और दूर दूर से लोग फटाखे खरीदने पहुंच रहे है. यहां 57 दुकानें लगाई गई है। आपको बता दे कि कल शनिवार को धनतेरस का पर्व है. इसे लेकर लोग फटाखे खरीदने पहुंच रहे है. दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है