भराड़ी: डंगार में अवैध कारोबार पर शिकंजा, गद्दों से भरी जीप पकड़ी गई, ₹5000 जुर्माना वसूला गया
घुमारवीं विधानसभा के अंतर्गत आने वाले डंगार क्षेत्र में फेरी लगाकर अवैध रूप से सामान बेचने वालों पर अब सख्ती शुरू हो गई है। व्यापार मंडल डंगार और ग्राम पंचायत डंगार के संयुक्त प्रयासों से मंगलवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार,मंगलवार दोपहर के समय गद्दों से भरी एक जीप को स्थानीय व्यापारियों ने डंगार चौक पर रोका।