शनिवार दोपहर 1:00 रेड क्रॉस सोसाइटी की कार्यकारिणी का गठन हुआ। 21 सदस्यों में से सर्व सम्मति से सुमित बोरले को सचिव बनाया गया तो सह कोषाध्यक्ष कीमत रायमतवानी और कोषा अध्यक्ष कपिल गुप्ता प्रदेश प्रभारी के रूप में मनोज अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष सुमित बोरले ने कहां की समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे।