रूपवास कस्बे समेत समूचे ग्रामीण अंचल में राजस्व विभाग की ओर से किसानों के घर - घर जाकर फार्मर आईडी बनाई जा रही है। तहसीलदार अमित शर्मा ने बताया कि सभी किसानों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के फार्मर आईडी बनवाना बहुत जरूरी है। इस आईडी के माध्यम से से ही किसानों के ज्यादातर कार्य हो सकेंगे। किसानों को योजनाओं का लाभ मिलेगा।