बहरोड़ नगर परिषद में बुधवार को दोपहर एक बजे ठेकेदार के अधीन कार्यरत लगभग 130 सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण आक्रोश फूट पड़ा। नाराज सफाई कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और धरना देकर विरोध जताया। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि वेतन न मिलने से उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।