फूलपुुर: रैली के दौरान कार तोड़ने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
रविवार 03 बजे सरायइनायत पुलिस ने रैली के दौरान कार तोड़फोड़ मामले में वांछित अभियुक्त सौरभ यादव पुत्र रामबाबू यादव निवासी रामापुर को सहसों रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया। 15 अगस्त को अभियुक्त ने साथियों संग सहसों स्थित कमल वाटिका गेस्ट हाउस के सामने रैली के दौरान कार में तोड़फोड़ की थी। पुलिस पहले ही पांच अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है।