लोहाघाट: अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी लोहाघाट में चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया
जीजीआईसी सभागार में बुधवार को दोपहर 12 बजे महोत्सव का शुभारंभ जीजीआईसी प्रधानाचार्य राखी सक्सेना ने किया। ब्लाक विज्ञान समन्वयक नवीन चन्द्र पांडेय की देखरेख में जूनियर कविता पाठ में आराध्या भट्ट, श्रेया पांडेय, पूजा सामंत, सीनियर वर्ग में भाविका भट्ट,सौम्या जोशी, निकिता धौनी, जूनियर कविता पाठ अंग्रेजी में शिवांग बोहरा, शैलवी मिश्रा रहीं।