ताखा: श्रावस्ती मॉडल के तहत ताखा तहसील में 28 बीघा जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त
Takha, Etawah | Jun 4, 2025 ताखा तहसील में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। श्रावस्ती मॉडल योजना के अंतर्गत बुधवार को समथर, दीग, कुईता और नगला चिंता गांवों में अभियान चलाया गया, जिसमें सरकारी नाली, चकरोड और नवीन परती की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। ताखा उपजिलाधिकारी श्वेता मिश्रा और तहसीलदार जावेद अंसारी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान । जानकारी बुधवार 11 बजे मिली ।