पाली: सजनाम बांध में निर्धारित क्षमता से अधिक जल भराव, जिम्मेदार बांध से नदारद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Pali, Lalitpur | Oct 5, 2025 सजनाम बांध में निर्धारित क्षमता से लगभग 6 सेमी अधिक जल भराव होने का वीडियो रविवार दोपहर करीबन 3:00 से तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो कि लगभग एक दिन पुराना बताया जा रहा है। तो वही उक्त वायरल वीडियो में बांध के जिम्मेदार बांध से नदारत नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने उक्त मामले को लेकर जिम्मेदारों की कार्य शैली पर सवाल उठाए हैं।