राघोगढ़: मंगल भवन में रामलीला का समापन, राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह शामिल हुए, समिति को ₹1.11 लाख भेंट किए
Raghogarh, Guna | Oct 17, 2025 राघोगढ़ के मंगल भवन में चल रही रामलीला का 17 अक्टूबर की देर रात समापन हुआ। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह शामिल हुए श्री राम दरबार की महा आरती की। विधायक ने श्री राघौ जी हनुमान रामलीला मंडल समिति को ₹1.11 लाख कि राशि भेंट की। कहा, रामलीला धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शो को जन जन तक पहुंचाने का माध्यम है।