कटंगी: कटंगी क्षेत्र में संविधान दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया
भारतीय संविधान में निहित नागरिकों के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लाने के लिए 26 नवंबर को संविधान दिवस बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कटंगी के शासकीय-गैर शासकीय कार्यालयों, स्कूल, कॉलेज, व्यवहार न्यायालय से लेकर सामाजिक संगठनों और संविधान प्रेमियों ने इस मौके पर विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाए।