भरनो: रांची से गिरफ्तार मारपीट के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
Bharno, Gumla | Oct 17, 2025 भरनो थाना क्षेत्र के परसा गाँव निवासी शेख हुसैन क़ो पुलिस ने रांची से गिरफ्तार करते हुए,शुक्रवार को गुमला जेल भेज दिया।शेख हुसैन की पत्नी सईदा खातून द्वारा मारपीट करने व चार लाख रुपया ठग कर माँगने और बार बार पति हुसैन द्वारा पैसे की मांग करने क़ो लेकर पति से 12 सितम्बर क़ो थाना मे सईदा खातून द्वारा पति शेख हुसैन क़े खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।