ललितपुर: डीएम के सामने पीड़ित ने आत्महत्या की चेतावनी दी, BJP जि.प.अ. पर जमीन कब्जा का आरोप, डिप्टी सीएम के निर्देश पर नहीं मिला न्याय
ललितपुर समाधान दिवस में मिर्चवारा निवासी हरप्रसाद ने भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पर जमीन पर कब्जा का आरोप लगाया है,डीएम के सामने आत्महत्या की चेतावनी दी है,और पीड़ित ने बताया वह 37 बार मुख्यमंत्री से और डिप्टी सीएम से मिल चुका है, और डीएम सीएम के फोन करने के बाद भी अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है, वीडियो वायरल है, उक्त मामले में डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं।