ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊमरी अस्प्ताल के सामने अज्ञात चोर ने युबक़ का पर्स चोरी कर लिया।दरअसल सुदीप नामक युबक़ ऊमरी अस्प्ताल के सामने खड़ा हुआ था तभी अज्ञात चोर जेब मे रखा हुआ पर्स चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी तब हुई जब सुदीप नामक युबक़ ने अपनी जेब मे हाथ डाला तो पर्स नही था जिसके बाद सुदीप नामक युबक़ ने ऊमरी थाना पहुँच कर घटना की पुलि