बांसी: शिवनगर डिडई थाना पुलिस ने सिकटा गांव में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया, महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
थाना शिवनगर डिडई अंतर्गत सिकटा गांव में बहू बेटी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार अपरान्ह लगभग 3 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें हेल्प नंबर वितरित करते हुए किसी आपातकाल में हेल्प नंबर डायल करने की सलाह दी गई। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।