सूरजगढ़: लीखवा में विवाहिता की मौत का मामला, दूसरे दिन तनावपूर्ण माहौल में पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
लीखवा गांव में सोमवार को विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मंगलवार को दूसरे दिन मेडिकल बोर्ड द्वारा पीहर और ससुराल पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। इससे पहले मृतका लक्ष्मी के भाई ने उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में मृतका के पति रणवीर कुमावत ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई।