होडल: धीरेन्द्र शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा पर होडल MLA हरेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ की बातचीत
Hodal, Palwal | Nov 7, 2025 बाबा धीरेंद्र शास्त्री की सनातन यात्रा को लेकर होडल से MLA हरेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत की और और बाबा की यात्रा के रूट मैप का जायजा लिया. इस दौरान होडल से विधायक हरेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बाबा की यात्रा में शामिल होकर संतों के दर्शन करें. लोग तीर्थ स्थलों पर जाकर दर्शन करते हैं जबकी संत स्वम यहां आ रहे हैँ