शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे दी गई जानकारी, तुमाडबरी में हैंडपंप सुधरने से राहत,कलेक्टर की सख्ती के बाद फिर मिलने लगा स्वच्छ पानी, जिला मुख्यालय के पास स्थित ग्राम तुमाडबरी में 15 दिनों से खराब हैंडपंप को दुरुस्त कर दिया गया है। 50 परिवार बाध्य होकर उबला हुआ पानी पी रहे थे। समाचार प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर विनय लंगेह की फटकार पर विभाग ने तत्काल सुधरा।