पुर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के पीडीएस डीलरों के बीच टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने 4G ई-POS मशीन का वितरण किया गया। मौके पर प्रशिक्षकों ने पीडीएस डीलरों को मशीन की हर तकनीकी जानकारी और उपयोग के तरीके समझाए। इस दौरान विधायक ने कहा कि 4G ई-POS का नया संस्करण अनाज वितरण प्रणाली को तेज, सरल और ...