कोरांव: कपासी कला गांव में सार्वजनिक रास्ते का निर्माण दबंगों ने रोका, ACP मेजा के निर्देश पर कार्रवाई की गई
कोरांव ब्लाक क्षेत्र के कपासी कला गांव में बन रहे सार्वजनिक रास्ते के निर्माण कार्य को आज शनिवार सुबह समय लगभग 11:00 के आसपास फिर दबंगों ने रोक दिया तो ग्रामीणों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को कोरांव थाने लाई तो वही एसीपी मेजा ने कार्रवाई करने का आदेश दिया।तो दबंगों ने काम में बांधा न डालने की बात कही।