बमोरी: बमोरी बिशनवाड़ा रोड पर खेरोदा मंदिर के पास आरोपी ने नाबालिग से पुरानी रंजिश में की मारपीट
Bamori, Guna | Oct 12, 2025 बमोरी थाने के करौदा मंदिर के पास बीते रोज 3: बजे अपने गांव नोनपुरा से बमोरी स्कूटर से आ रहे नाबालिक फरियादी दुष्यंत पुत्र लाखन शिकारी उम्र 16 साल के साथ पुरानी रंजिश पर से आरोपी बद्री ने रो कर पहले मां बहन की गालियां देकर फिर मारपीट कर दी l 12 अक्टूबर 3: पुलिस से बजे मिली जानकारी के अनुसार फरियादी की शिकायत पर से आरोपी पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज l