घाटोल उपखंड के अंतर्गत पूरा थाना क्षेत्र के कानाडोकी गांव में मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रार्थी राजेंद्र पिता फुलिया निवासी कानाडोकी ने अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए हीरालाल पिता थावरा निनामा निवासी काना डोकी के खिलाफ रिपोर्ट दी हे। रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हे।