खलीलाबाद: अपर पुलिस अधीक्षक ने एसपी कार्यालय में दुधारा, बखिरा, बेलहर कला थाने के आरक्षियों की बीट बुक का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने दुधारा बखिरा बेलहर कला थाने के आरक्षण की बीट बुक का निरीक्षण किया।यह जानकारी पुलिस मीडिया सैलरी गुरुवार की दोपहर 3:30 बजे दी है। वहीं बीट आरक्षियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों,असमाजिक तत्वों,वंछित वारंटी अभियुक्तों पर निगरानी रखने के लिए निर्देश।