प्रतापगढ़: समग्र शिक्षा के तत्वावधान में जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
समग्र शिक्षा के तत्वावधान में जिला स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन निजी होटल में हुआ, जिसमें जिले के आठ ब्लॉकों से आए सौ से अधिक विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से विद्यार्थियों की प्रतिभा निखर रही है।